सहकारिता -सह-पर्यावरण,वन  जलवायु परिवर्तन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा इस बर्ष ऩौ लाख पौधा लगाने का लळ्य….

सुरेश प्रसाद आजाद

० 75वे वन महोत्सव का उद्घाटन, नौ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

माननीय मंत्री सहकारिता-सह- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग -सह-प्रभारी मंत्री नवादा जिला, डॉ0 प्रेम कुमार की अध्यक्षता में 75वॉ वन महोत्सव का उदघाटन राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, नवादा के प्रांगण में किया गया। 

 माननीय मंत्री द्वारा अभिभाषण में वन्यजीव, आर्द्भूमि, परिवेश, जैव विविधता सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने पर विशेष जोर दिया गया । उन्होंने वैश्विक जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर वन एवं पर्यावरण के महत्व पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री के द्वारा नवादा के चार पेड़-पुरुष रंजीत महतो, मिथिलेश कुमार, संजय बिहारी एवं चंदन कुमार को मेमेंटो प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान से अवगत कराया और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया। उनके द्वारा बताया गया कि जीविका दीदी, मनरेगा, कृषि वानिकी योजना एवं अन्य विभागों के सहयोग से नवादा जिल में इस वर्ष मॉनसून काल में लगभग 09.00 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। माननीय मंत्री एवं माननीय विधायकों,  जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। 

    इस मौके पर पटना में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 75वें वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

    वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में वन आच्छादन 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। ककोलत जलप्रपात को चालू करने को लेकर भी उन्होंने कहा कि बारिश के कारण वहां बाढ़ आ गई थी, जिसके कारण काम बाधित हुआ। उन्होंने ककोलत जलप्रपात का शीघ्र ही उद्घाटन कर पर्यटकों के लिए खोलने का आश्वासन दिया।

 नवादा जिला में पहली बार जंगली, पहाड़ी और पठारी इलाकों में सीड बॉल पद्यती के माध्यम से वृक्षारोपण का प्रयास किया जा  रहा है, जिसके तहत् इस मॉनसून सत्र में पहाड़ों पर 25 हजार सीड बॉल फेंका जायेगा। 

    आयोजित वन महोत्सव समारोह में माननीय मंत्री के साथ  माननीय विधायिका श्रीमती नीतू सिंह, माननीय विधायका श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायक श्री प्रकाशवीर, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अशोक यादव, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नवादा, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपरिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *