सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं डॉक्टर गीता अग्रवाल सिविल सर्जन नवादा द्वारा आज समाहरणालय परिसर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सारथी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन नवादा ने बताया कि सारथी जागरूकता रथ नगर सहित दूरस्थ क्षेत्रों, महादलित टोलों, अल्पसंख्यक टोलों आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करेगा। सारथी रथ उच्च जनमदर वाले और वंचित वर्ग वाले समूह में जाकर परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने का कार्य करेगी और विश्व जनसंख्या दिवस अंतर्गत जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा पर जागृत करने का कार्य करेगी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार, सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जिला सामुदायिक उत्प्रेरक गजेंद्र कुमार, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।