वारिसलीगंज में रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई आयोजित

० स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के साथ वारिसलीगंज से दिल्ली तक ट्रेन चलाने की हुई मांग

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा) 01मई 2025 । 

वारिसलीगंज रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक की अध्यक्षता में हुई।इसमें स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधाओं के अलावे दिल्ली के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की गई है। मांग हुई कि वारिसलीगंज स्टेशन से दिल्ली तक एक नई ट्रेन चलाई जाए। इससे वारिसलीगंज समेत आसपास के रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा।स्टेशन प्रबंधक एके सुमन के कार्यालय कक्ष में उन्हीं की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे परामर्शदात्री समिति के मनोनीत सदस्य डा. रंजीत कुमार,संजय कुमार मंगल,अधिवक्ता रविभूषण कुमार के अलावे नवादा के रेल अधिकारी एसएसएच तारकेश्वर प्रसाद,टीआई आरके सिन्हा,सीएचआई रमाकांत कुमार,सीटीआई अंजन सिवान, कनीय अभियंता इलेक्ट्रिकल प्रेम रंजन उपस्थित रहे।इस क्रम में सर्वसम्मति से यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टेशन पर सुविधाओं को बहाल करने की मांग उठी।जिसमें स्टेशन पर आरपीएफ सुरक्षा,इस रूट से चलने वाली सभी साप्ताहिक ट्रेनों का वारिसलीगंज स्टेशन पर ठहराव की मांग,उक्त स्टेशन से प्रतिदिन एक नई ट्रेन दिल्ली के लिए संचालित करने,स्टेशन की साफ सफाई दो शिफ्ट में कराने,महीनों से अधूरा पड़ा फुट ओभरब्रिज का विस्तार के साथ शीघ्र निर्माण पूरा करवाने,प्लेटफार्म दो एवं तीन पर शौचालय,शेड एवं यूरिनल का निर्माण,स्टेशन परिसर में रेलवे की बिजली से निर्वाध रोशनी की व्यवस्था,स्टेशन परिसर की खाली जमीन पर स्टाल का निर्माण कर स्थानीय दुकानदारों को आवंटित करने,स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय संचालित करने,दिव्यांगजनों की सुविधाओं को बहाल करने तथा रेल फाटक 21 का एप्रोच पथ के पक्कीकरण की मांग की गई।जिसे सूचिबद्ध कर स्वीकृति के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों एवं विभाग को भेजने की पहल की गई। बैठक में सदस्यों की मांग से क्षेत्र के रेल यात्रियों में रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *