वन विभाग ने आठ वर्षीय बच्चे को बनाया अभियुक्त

– महादलितों को झूठे आरोप में फंसा कर मनमानी करने का आरोप

नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

वन विभाग नवादा द्वारा किए गए फर्जी मुकदमा में फंसाकर रजौली अनुमंडल के महादलितों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। 

वन विभाग कार्यालय नवादा मेें धमनी गांव के टोला बघमरी के महादलित के साथ ही चटकरी समेत लगभग आधा दर्जन गांव के फर्जी किए गए केस के तारीख पर उपस्थित हुए । सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है  कि निर्लज्जतापूर्वक वन विभाग द्वारा 7-8 वर्ष के नाबालिक बच्चे को भी नहीं बख्शा । इस अबोध बच्चा पर मुकदमा कर दिया गया है । यह बच्चा चटकरी गांव का है। यह बच्चा अपना पढ़ाई छोड़कर वन विभाग के कार्यालय तारीख के बहाने चक्कर काट रहा है। इस बच्चे के बाप को भी मुदालय बना  दिया गया है ।

वन विभाग के पदाधिकारी ने बघमरी गांव के महादलितों से 64 बर्षों से बसे जमीन की कागजात मांगा जा रहा है । साथ ही साथ धमकी भी दिया जा रहा है कि कागजात नहीं रहने पर सभी महादलितों के घरों पर बुलडोज़र चलवा देंगे। पुनः अगली तारीख 10 फरवरी 20 24 को मुकर्रर किया गया है । 

बघमरी के महादलितों ने  बताया कि हमारे पास पर्याप्त जमीन सम्बन्धित कागजात है। बासगीत जमीन का पर्चा, रसीद,आदि मौजूद है।इसे अगला तारीख 10 फरवरी को दिखाया जायगा। जन विरोधी सरकार के इशारे पर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे वन विभाग के द्वारा कुछ दबंगों  को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से सुनियोजित साजिश रचकर बेदखल करने की साजिश की जा रही है .                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *