सुरेश प्रसाद आजाद

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 39-नवादा संसदीय लोक सभा क्षेत्र अन्तर्गत नवादा जिला में मतदान दिनांक 19.04.2024 को सपन्न हो चुका है। मतदान के उपरात EVM मतगणना एवं पोस्टल बैलेट मतगणना दिनांक 04.06.2024 को निर्धारित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला अधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. नवादा के आदेश के आलोक में EVM मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा के लिए निर्धारित 14 टेबल पर प्रति टेबल 03 कर्मी यथा-मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये है। डाक मतपत्र की मतगणना हेतु कुल 14 टेबल पर 4 कर्मी यथा-मतगणना पर्यवेक्षक, 2 मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर इस कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किये गये हैं। मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है।
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नवादा जिलान्तर्गत मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइको ऑब्जर्वर तथा पोस्टल बैलेट हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण विधानसभा वार दिनांक-03.06.2024 की 10:00 बजे पूर्वा0 से 12:30 बजे अप०तक मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ, नवादा में कुल आठ (08) कमरों में 48-48 के समुह में मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा। प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षणार्थियों की एक दक्षता जाँच परीक्षा भी ली जाएगी।
प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांग / कार्यालयों को कर्तव्य और दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह कार्मिक प्रबंधन कोषांग, ई०वी०एम० कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग को भी संबंधित कर्तव्य और दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ सफाई की जिम्मेवारी एवं सिविल सर्जन को प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।
