वारिसलीगंज,(नवादा)।

(अभय कुमार रंजन)
वारिसलीगंज के बासोचक स्थित 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र में रविवार को 132के०वी0 मेन बस में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर वारिसलीगंज,मायाबिगहा,ठेरा,कचना ऐवं गंगा वॉटर में सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच कुछ समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध की जानकारी देते हुए वारिसलीगंज के बासोचक 132/33 केवी पावर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को वारिसलीगंज ग्रिड में महत्वपूर्ण मेंटेनेंस का कार्य है।इस बीच उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली संबंधित अपने आवश्यक कार्य को पहले निबटा लें। ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो सके। सहायक कार्यपालक अभियंता के अनुसार ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस एक आवश्यक कार्य है। बिजली बाधित होने को ले उन्होंने खेद प्रकट किया है।
