-सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा जिला अन्तर्गत नव निर्मित भवन का उद्घाटन एवं परियोजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम आज श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12ः30 बजे में किया गया।
भवन अन्तर्गत-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौआकोल नवादा, अनुसूचित जाति छात्रावास योजना अन्तर्गत रजौली प्रखंड में 720 आसन वाले राजकीय अम्बेडकर बालक उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया गया जिसका स्वीकृति की राशि 3483.00 लाख रूपया है। अनुसूचित जाति अन्तर्गत सिरदला प्रखंड में 720 आसन वाले आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया जिसका स्वीकृति की राशि 5100.00 लाख रूपया है। रजौली प्रखंड में 100 आसन वाले बालक छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया जिसका स्वीकृति की राशि 665.25 लाख रूपया है। नवादा सदर प्रखंड बुधौल में 100 आसन वाले बालक छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया जिसका स्वीकृति की राशि 665.25 लाख रूपया है। भवन अन्तर्गत कुल राशि 11290.50 लाख रूपया है।
शिलान्यास अन्तर्गत-नवादा जिला अन्तर्गत अकबरपुर प्रखंड के तेयार में 520 आसन वाले एक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 02 उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य किया गया जिसका स्वीकृति की राशि 4635.28 लाख रूपया है। नवादा जिला अन्तर्गत पकरीबरावां में 100 आसन वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य जिसका स्वीकृत की राशि 490.62 लाख रूपया है। नवादा जिला अन्तर्गत नारदीगंज में 100 आसन वाले राजकीय कल्याण छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य जिसका स्वीकृति की राशि 490.62 लाख रूपया है। शिलान्यास अन्तर्गत कुल राशि 5616.52 लाख रूपया है।
आज इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


