माननीय विधायक के साथ चलती है एक माँ की ममता , पिता की संवेदना और घर परिवार का छत …..

राजीव कुमार वॉबी 

० यह एक चर्चा का बिषय बना हुया है

नवादा के माननीय विधायक विभा देवी इन दिनों अपने देवर विनोद यादव के चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं ।  उनके कैंपेनिंग का तरीका भी बिलकुल अलग है । वे जहाँ भी जाती हैं ऐसा प्रतीत होता है कि किसी रिश्तेदार के घर पहुँच गई हैं । एक माँ की ममता , एक पिता की साया और एक परिवार का छत उनके साथ-साथ चलता है । नंग-धड़ंग बच्चों को गोद में उठा लेना , महिलाओं से गले मिलना , बुजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम करना , माला पहनाने वालों के गले में माला डाल देना कोई चुनावी दिखावा नहीं बल्कि उनकी आदत में सुमार है । बात भी किसी नेता की तरह नहीं बल्कि गाँव की सवासिन की तरह करती हैं और विनोद यादव के लिए वोट मांगती हैं । माननीय विधायक के इन अदाओं पर ग्रामीण अनायास फ़िदा हो जाते हैं और वोटों की गारंटी पक्की हो जाती है । यही कारण है कि क्षेत्र में उनकी प्रतीक्षा सबसे अधिक रहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *