प्रभारी डीएम एवं एसपी द्वारा शहरी क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया गया …

सुरेश प्रसाद आजाद

प्रभारी जिला पदाधिकारी,नवादा श्रीमति प्रियंका रानी एवं पुलिस अधीक्षक,नवादा श्री अभिनव धीमान के द्वारा नवादा जिले के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने आज सूर्य छठ घाट मिर्जापुर,शोभीया पर छठ घाट एवं गढ़ पर स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया । प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था करने का कार्यपालक पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया ।श्रद्धा,भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने तथा छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी जिला पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका रानी के दिशा निर्देश में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के छठ घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाने तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाटों पर बेहतर सुविधा प्रदान कराने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम की पूरी टीम सक्रिय एवं तत्पर है । छठ घाटों पर ससमय साफ-सफाई, एसडीआरएफ  की तैनाती, नाव/गोताखोर की प्रतिनियुक्ति,भीड़ प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की तैनाती,लाइट की व्यवस्था , मेडिकल टीम की तैनाती, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था कर छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी । 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों के समीप एवं आने जाने वाले सम्पर्क पथों में अधिष्ठापित पोल एवं नंगे तारों का सुरक्षित ढंग से वायरिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के साथ न हो सके। सभी छठ घाटों पर हेल्प डेस्क/ नियंत्रण कक्ष तथा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम लाइटिंग एवं साफ सफाई ससमय कराने का निर्देश दिया गया है ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , डीएसपी मुख्यालय, प्रभारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *