-सूरेश प्रसाद आजाद
नवादा,26 मार्च 2025।

कॉर्पोरेट कार्य मत्रांलय, भारत सरकार द्वारा ’प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 10वीं/12वीं/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/पॉलीटेक्निक/समान्य स्नातक उर्तीण छात्रों के शैक्षणिक एवं कौशल को बढ़ाने के लिए देश के 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस पहल से राज्य के युवाओं को अपने ज्ञान एवं कौशल का सर्वोतम उपयोग करते हुए जॉब एक्सपोजर प्राप्त हो सकेगा, जो उन्हें भविष्य में अपने कैरियर निर्माण में सहायक हेागा। इस योजना का लक्ष्य सूदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे शिक्षित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य हैं।
पात्रता
1. भारत का नागरिक हो।
2. आयु 21 वर्ष से 24 वर्ष तक हो।
3. पूर्णकालिक शिक्षा में संलग्न नहीें हो।
(दूरस्थ/ऑनलाईन कार्यक्रमो की अनुमति हैं)

4. पूर्णकालिक कार्यरत (नियोजित) न हो।
5. 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रजुएट हो, या आई0टी0आई0 या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमाधारी हो।L