सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 25 मई 2025 ।

नगर के पम्पूकल रोड रेलवे लाइन के किनारे स्थित 50 घरों के लगभग वर्षों से रह रहे महादलित के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है ।

इस संबंध में राजो डोम एवं नेहा डोमीन द्वारा बताया गया कि सभी जगह के लोगों को सरकार द्वारा भूमि देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिया जा रहा है। परंतु हम लोगों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध हम लोगों के लिए गया रोड में नया जेल के पीछे भूमि देने के लिए कहा गया था। परन्तु अब तक इस संबंध में हम लोगों कोई जानकारी नहीं मिल सकता है। है। जबकि लाईनपार मिर्जापुर में स्थित मुशहरी टोला के लोगों को सिसवां रोड में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भूमि एवं पैसा आवंटन कर बनाया गया है। परन्तु अब तक हमलोग इस योजना से वंचित है।