पैक्स चुनाव-2024 को लेकर डीएम-एसपी ने की प्रेस ब्रीफिंग

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पैक्स चुनाव 2024 को लेकर प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव-2024 नवादा जिले में कुल चार चरणों में सम्पन्न की जायेगी, जिसकी मतदान की तिथि क्रमशः दिनांक-26.11.2024 (मंगलवार), 29.11.2024 (शुक्रवार), 01.12.2024 (रविवार) एवं 03.12.2024 (मंगलवार) को निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियों कर ली गयी है। पहले चरण में कुल 05 प्रखंडों में यथा-गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली एवं सिरदला मतदान की प्रक्रिया की जायेगी, जिसमें कुल 64 पैक्स, भवनों की संख्या-71, कुल बूथों की संख्या-187, कुल वोटर्स की संख्या-01 लाख 14 हजार 54 हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने हेतु कुल 29 सेक्टर दण्डाधिकारी एवं 05 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील प्रखंडों में मतदान का समय 07ः00 बजे पूर्वा0 से लेकर 03ः00 बजे अप0 तक है एवं सामान्य प्रखंडों में 07ः00 बजे पूर्वा0 से लेकर 04ः30 बजे अप0 तक है। मतगणना मतदान के अगले दिन सुबह 08ः00 बजे से शुरू की जायेगी। मतदान पेटी को रखने हेतु केएलएस कॉलेज, नवादा एवं इंटर विद्यालय रजौली में बज्रगृह स्थापित की गई है।

  जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतपत्र का रंग अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सदस्य पद हेतु आसमानी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए सफेद रंग, पिछड़ा के लिए हरा रंग, सामान्य वर्ग के लिए नारंगी (नारंगी रंग उपलब्ध नहीं होने पर पिला रंग का उपयोग किया जा सकता है) निर्धारित है। सभी सदस्य पदों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। मतदान एवं मतगणना कर्मियों की नियुक्ति रेंडेमाईजेशन प्रक्रिया के तहत किया जा चुका है।

आज की प्रेस ब्रीफिंग में सिविल सर्जन नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीएसपी मुख्यालय, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, सिनियर डिप्टी कलक्टर नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *