सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, नवादा श्री संजय कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना द्वारा नवादा जिला में गत वर्ष से अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, नवादा का संचालन किया जा रहा है।
वर्तमान में उक्त आवासीय विद्यालय का संचालन डा० भीमराव अम्बेडकर 10+2 अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय, गोंदापुर, नवादा के परिसर में किया जा रहा है. परन्तु ग्रीष्मावकाश के पश्चात उक्त विद्यालय का संचालन बुधौल, नवादा में नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास में किया जाना है। इस विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ निःशुल्क आवासन एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार लिया जाता है। विभाग द्वारा नामांकन हेतु आवेदन पत्र समर्पण की करने की अंतिम तिथि 29.05.2024 तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 08.06.2024 निर्धारित है।
