शम्भु विश्वकर्मा
नवादा 23 मई 2025 ।

जिले के नारदीगंज प्रखण्ड मुख्यालय से सटे पड़पा महादलित टोला में हथियारबन्द गुंडों द्वारा गोलियां चलाने और महादलित परिवार को डरा धमका कर परचा वाली जमीन हड़पने की शाजिस पर सदर विधायक विभा देवी ने नाराजगी व्यक्त की है। नारजदी व्यक्त करते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन से मांग की है कि पड़पा गाँव के समस्त महादलित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय । साथ ही साथ जमीन विवाद का संज्ञान लेकर तत्काल कमिटी गठित कर मामले का शांतिपूर्ण निष्पादन किया जाय ।
गुरुवार को सदर विधायक विभा देवी , जिलापरिषद् अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने पड़पा गाँव में पीड़ित परिवारों से मिलकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस जमीन का परचा महादलितों को निर्विवाद रूप से मिल गया है तो इसमें किसी भी व्यक्ति का हस्तक्षेप कानून सम्मत नहीं हो सकता । उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर जमीन का कोई विवाद है तो उसका निपटारा क़ानूनी प्रक्रिया से होना चाहिए न कि हथियार और हिंसा के बल पर । महादलितों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या के समाधान का निर्देश देंगे । इसी के साथ अमित सरकार की देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज भी सदर अस्पताल में किया जा रहा है

इसी क्रम में उनका काफिला ओड़ो गाँव पहुंचा जहाँ 19 मई को सड़क दुर्घटना में दो युवाओ की मौत हुई थी । विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया । ओड़ो पुरवारी मुसहरी के 20 वर्षीय भोला मांझी और 20 वर्षीय कमलेश कुमार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी । इन दोनों गरीब परिवार को सरकारी सुविधाएँ दिलवाने और कंप्लसेशन के लिए उन्होंने बीडीओ से बात की । मौके पर अजय यादव , देवनंदन उर्फ़ घुटर यादव , शम्भू मालाकार , दीपू यादव , धीरज कुमार , पप्पू यादव , बिजय राजवंशी , रंजीत रविदास , शैलेन्द्र रविदास समेत सैकड़ो नेता व कार्यकर्ता शामिल थे ।