नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नवादा के तीन खिलाड़ी रहे विजेता,कर्मवीर को दो कांस्य पदक मिले 

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा)26 मार्च 2025।

गया जिला के टेकारी में आयोजित तीन दिवसीय बिहार स्टेट पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नवादा जिला के दो खिलाड़ियों को तीन पदक प्राप्त हुआ।जिसमे एक गोल्ड और दो कांस्य पदक शामिल है। जिला को मिले तीनों पदक वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के दो होनहार खिलाड़ियों ने प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के कांस्य निवासी अभय कुमार उर्फ विनय सिंह के पुत्र कर्मवीर सिंह ने आयोजित ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे। जिसमें 93 किलो ग्राम आयु वर्ग में 135 किलोग्राम भारोत्तोलन और 560 किलोग्राम भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।जबकि वारिसलीगंज बाजार निवासी स्वर्गीय मोहन साव के पुत्र मंटू कुमार ने 66 किलोग्राम आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 122 किलो ग्राम भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल रहा। पदक प्राप्त करने वाले दोनों खिलाड़ियों को खेल संचालित करा रहे आईपीएफ के फाउंडर के द्वारा पदक व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।पदक प्राप्त कर वारिसलीगंज पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि 21 से 23 मार्च तक गया के टेकरी में बिहार स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी।जिसमें सीनियर वर्ग,जूनियर वर्ग,सब जूनियर वर्ग,क्लासिकल आदि सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमें नवादा सहित प्रदेश के विभित्र जिलों के खिलाड़ियों ने ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया था। नवादा के विभिन प्रखंडों से भी लगभग दो दर्जन खिलाड़ी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे।राज्य स्तरीय स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने की जानकसी बाद साथ में तैयारी करने वाले खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। वही पदक प्राप्त करने की जानकारी बाद प्रखंड के बुद्धिजीवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं शिक्षाविद डॉ गोविंद तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह,एवं स्थानीय पत्रकारों सहित पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कर्मबीर सिंह के बड़े भाई और सामाजिक कार्यकर्ता रणबीर कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *