सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा के जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा आयोजित नवादा के निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के सम्मान सह विदाई समारोह में स्थानीय विधायक विभा देवी ने उनके सफलतम कार्यकाल की सराहना की …..

नवादा जिले के जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं पत्रकारों द्वारा आयोजित जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के सम्मान सह विदाई समारोह में राजद विधायक विभा देवी ने उनके सफलतम कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए , स्वस्थ दीर्घायु एवं क्रियाशील रहने की कामना की ।

अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विधायक ने आशुतोष कुमार वर्मा को सेवानिवृति के पश्चात् और अधिक सक्रीय रहने की कामना की और कहा कि नवादा वासियों की शेष अपेक्षाएं भी पूरा करने के लिए आप हमेशा क्रियाशील रहेंगे । उन्होंने नवादा विधान सभा क्षेत्र वासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि मेरे प्रस्तावित कई लंबित योजनाओं पर निवर्तमान जिलाधिकारी की निगाह बनी रहेगी ।

आशुतोष कुमार वर्मा ने भी विधायक विभा देवी की सहजता निष्ठा और समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सेवानिवृत जरूर हुआ हूँ लेकिन उत्तरदायित्व का बोध हमेशा बना रहेगा और नवादा के लिए काम करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं जिसका उपयोग कर नवादा वासियों के लिए काम करता रहूंगा ।

उन्होंने इस संदर्भ में कई लंबित और अनुशंसित योजनाओं का जिक्र करते हुए उसे पूरा करने की दिशा में कार्य करते रहने का भरोसा दिया । विधायक ने वर्तमान प्रभारी जिलाधिकारी को शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । मौके पर भारी संख्या में पत्रकारों- समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


