सुरेश प्रसाद आजाद

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के समक्ष 28 मार्च 2024 तक कुल 17 उम्मीदवारों का नाम निर्देशन/नामांकण किया गया था। आज दिनांक 30 मार्च 2024 को सभी नाम निर्देशन पत्रों की विधिवत संवीक्षा की गयी।
नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के उपरांत कुल 08 नाम निर्देशन/नामांकण पत्र सही पाये गए …
(1) श्रवण कुमार- राष्ट्रीय जनता दल
(2) गौतम कुमार बब्लू-भागीदारी पार्टी (पी),
(3) गनौरी पंडित- पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
(4) विवेक ठाकुर-भारतीय जनता पार्टी
(5) रंजीत कुमार-बहुजन समाज पार्टी
(6) आनन्द कुमार वर्मा- भारत जन जागरण दल
(7) विनोद यादव-स्वतंत्र
(8) गुंजन कुमार-स्वतंत्र।
अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024
(मंगलवार) को है।


