नवादा जिला पुलिस द्वारा 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी -सुरेश प्रसाद आजाद

      पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि 21 मई 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं। जिसमें आर्म्स एक्ट में 08, लूट अपराध में 01, साईबर क्राईम अपराध में 01, फिरोती हेतु अपहरण अपराध के शीर्ष में रिकॉल 03, मद्य निषेध में 07 एवं अन्य गिरफ्तारी 31 कुल 53 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 355 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या-110 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या-01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 750 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 54 हजार 500 रूपया वसूला गया है। 

      अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 04, कार 03, मोबाईल 03, राईफल 04, रिवाल्वर 01, जिंदा कारतूस 98, सीम 01, पासबुक 01, आधार कार्ड 01 एवं आर0सी0 01 बरामद किया गया।

      पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *