दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का हुआ शुभारम्भ

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

      नवादा,03 मार्च 2025

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा हरिश्चन्द्र स्टेडियम में जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी मेला का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रगति के लिए आधुनिक तकनीकों और यंत्रों का उपयोग आवश्यक है। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों एवं तकनीकों की जानकारी देना, उनकी उत्पादकता बढ़ाना और कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सभी किसान भाईयों को कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें। 

         जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि  82 प्रकार के विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है। योजना अन्तर्गत इस वर्ष जिले को कुल भौतिक लक्ष्य 1698 प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध अभी तक 706 लाभुक किसानों के बीच अनुदानित दर विभिन्न कृषि यंत्रों का वितरण करते हुए अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है।

   इस वर्ष इस योजना के साथ-साथ केन्द्र प्रायोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना भी संचालित की जा रही है जिसके तहत 20 लाख की लागत पर 12 लाख अनुदान वाले स्पेशल कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु जिले को कुल 12 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध हमने कुल 12 भौतिक लक्ष्य की पूर्ति कर ली है साथ ही 10 लाख की लागत पर 4 लाख अनुदान वाले कृषि यंत्र बैंक स्थापित करे हेतु जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य-07 में से अभी तक 05 लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है एवं 10 लाख की लागत पर 8 लाख अनुदान वाले फार्म मशीनरी बैंक हेतु जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य-02 में से 01 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की जा चुकी है।

               आज के आयोजित मेले में जिला पदाधिकारी, नवादा, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, नवादा, सहायक निदेशक, शष्य प्रक्षेत्र, नवादा, अनुमंडल, कृषि पदाधिकारी, रजौली एवं नवादा, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कौआकोल, प्रगतिशील कृषक श्री मनोज कुमार के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक तकनीकि प्रबंधक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, नवनियुक्त प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ किसान बंधु उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *