- सुरेश प्रसाद आजाद

- सुरेश प्रसाद आजाद
जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा कोलकाता के दंपति श्री राजीव घोष एवं उनकी पत्नी सौमिता घोष को दत्तक ग्रहण पूर्ण पोषण हेतु शिशु अलिसा को गोद दिया गया। दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही दम्पति ने अत्यंत हर्ष प्रकट किए और उन्होंने बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया। पिछले लगभग तीन वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, न्यू दिल्ली, भारत सरकार के केरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया। श्रीमति अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 11 शिशु आवासित हैं। जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जारी है।
इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमति सुधा रानी बाल कल्याण समिति नवादा, श्री आदर्श निगम प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


