सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 01 मई 2025 ।

डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत एससी-एसटी बस्तियों में लगने वाले शिविर केवल खानापूर्ति वाली योजना बन गई है क्योंकि महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के टेक्नीशियन या अधिकारी शिविर स्थल पर पहुँचते ही नहीं है । बुधवार को नवादा विधान सभा क्षेत्र के सभी 13 टोलों के शिविरों का निरीक्षण के बाद सदर विधायक विभा देवी ने उपर्युक्त बातें कहते हुए स्थानीय पदाधिकारियो के प्रति नाराजगी व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि मैं 19 अप्रैल के बाद से ही शिविर लगने वाले प्रत्येक टोलों में जागरूकता अभियान चला कर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी 22 योजनाओं की जानकारी ध्वनि विस्तारक के माध्यम से दे रही हूँ लेकिन शिविर स्थल पर मात्र चार या पांच योजनाओं पर ही काम हो रहा है । उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर पता चलता है कि अधिकतर शिविरों में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी भी मौजूद नहीं है । इन शिविरों में केवल बच्चो का जन्म प्रमाणपत्र , दवाइयों का मुफ़्त वितरण और कहीं कहीं पेंशन का काम हो रहा है । कुछ योजनाओं का केवल आवेदन अथवा आधार कार्ड लेकर महादलित परिवार को ठगा जा रहा है । विधायक ने बताया कि राशन कार्ड , आधारकार्ड , नलजल योजना , नाली-गली , मुख्यमंत्री आवास योजना , मनरेगा जॉब कार्ड , जनधन योजना , उज्ज्वला गैस कनेक्शन , बिजली कनेक्शन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए किसी भी शिविर में कोई कर्मी मौजूद नहीं रहते हैं जिसके कारण महादलितों को समग्र विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है । इस संबंध में मुख्यमंत्री समेत जिला प्रशासन को भी पत्र लिखकर समस्त योजनाओं के टेक्नीशियन नियुक्त करने की मांग की गई थी । केना पंचायत के सिंदुआरी , खरांठ के अमरपुर , समाय के डगरपर , लोहरपुरा के झपरा , ननौरा के रतनपुर , जमुआवां के आषाढ़ी और झुनाठी के आषाढ़ी बण्डाचक जैसे टोलों में बुधवार को शिविर लगाया गया जहाँ विधायक विभा देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली । इसके अलावे नारदीगंज प्रखण्ड के छह टोलों में भी शिविर लगाया गया जहाँ विधायक द्वारा अधिकृत कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण कर बताया कि वहां भी शिविरों में केवल खानापूर्ति की जा रही है । इस संबंध में विडियो से बात करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला । मौके पर घुटर यादव , सुरेन्द्र यादव , भोली यादव , शंभु मालाकार , सुरेन्द्र उपाध्याय , सूरज सिंह मुखिया , मंटू जी , मुकेश यादव समेत दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे ।