सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षात्क बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उन्हें संरक्षित करने की भी व्यवस्था करें। उन्होंने दिव्यागजनों की सूची प्राप्त कर सत्यापन कराते हुए दिव्यांगजनों को आवास का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। अमृत सरोवर तालाबों को चिन्हित कर मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया गया। आधार सिडिंग के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि मनरेगा कार्ड का सत्यापन करते हुए आधार सिडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। काशीचक में सबसे कम आधार सिडिंग होने पर जिलाधिकारी द्वारा शत्-प्रतिशत आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु हो चुकी हो अथवा जो अपात्र लोगों का कार्ड बनाया गया है, वैसे कार्डों को डिलिट कर दिया जाय। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा कार्याें में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनना है, इसको लेकर निर्देश दिया गया कि अतिशीघ्र कार्याें को पूर्ण करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि माॅडल स्टिमिट बनाकर विद्युत शवदाह गृह एवं अमृत सरोवर बनाने का कार्य कम्पोजिट प्लान बनाकर शीघ्र निर्माण करेंगे। जीविका भवन पंचायत सरकार भवन परिसर में ही बनाने का निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में जिला गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार के साथ-साथ कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।


