डीएम ने किया हिसुआ एवं मेसकौर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

सुरेश प्रसाद आजाद 

   श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिलाधिकारी नवादा के द्वारा आज पीएचसी हिसुआ, मेसकौर एवं प्रखंड कार्यालय-सह-अंचल कार्यालय, मेसकौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एएनसी जॉच को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश दिये। सभी पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पूर्व से प्रत्येक माह के 09 तारीख को निर्धारित है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय के 05 दिन पहले सभी पीएचसी में कन्ट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को जॉच एवं योजनाओं का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने एएनसी को लेकर विशेष प्रकार का स्टीकर बनाने के लिए कहा जिसपर डॉक्टर्स, एम्बुलेंस ड्राईवर, आशा कार्यकर्ता का नम्बर अंकित हो ताकि एएनसी जॉच की जानकारी के लिए तुरंत सम्पर्क किया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टीकर पर एएनसी से संबंधित तिथि का भी निर्धारण करेंगे जिससे गर्भवती महिला तिथि के अनुसार अपना जॉच करा सके। 

        पीएचसी हिसुआ में दवा वितरण केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में टीवी रोगियों के लिए टीवी की दवा कम मात्रा में उपलब्ध पाया गया जिसपर डीएम द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि बिहार मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना में अधियाचना देकर दवा को तुरंत उपलब्ध करायें। निरीक्षण के अवधि तक पीएचसी हिसुआ में ओपीडी में 15 मरीजों का ईलाज किया जा चुका था। पीएचसी हिसुआ में चहारदिवारी देने का सिविल सर्जन को दिये निर्देश। वहां हिट एण्ड वेव के वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें 03 बेड लगा हुआ था। एमओआईसी द्वारा बताया गया कि 19.04.2024 मतदान के दिन एक मतदाता कर्मी का ईलाज किया गया। सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सोमवार को आशा कार्यकर्ता के साथ बैठक कर बैठक का प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। आरसीएच रजिस्टर को भी अद्यतन एवं गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश एमओआईसी को दिया गया। हिसुआ में सीएचसी भवन के उपर प्री-फेब्रीकेटेड वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। पीएचसी के पीछे आंगनबाड़ी केन्द्र, पाचु तालाव केन्द्र संख्या 93 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रतिनियुक्त एएनएम द्वारा केन्द्र पर लाभुकों को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। 

    जिला पदाधिकारी द्वारा एमओआईसी एवं बीएचएम को निर्देश दिया गया कि अस्पताल को साफ-सफाई एवं आम जनों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करेंगे। 

      मेसकौर पीएचसी के जॉच में पाया गया कि वहां पेयजल की काफी समस्या है। जिसपर जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि अस्पताल में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें ताकि मरीजों एवं अविभावकों को पेयजल की समस्या न हो। मेसकौर में चल रहे भवन में अस्पताल काफी जर्जर स्थिति में पाया गया। वहीं बगल में नया भवन बनकर अस्पताल के लिए पूरी तरह तैयार है। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिनों के अन्दर नये भवन में अस्पताल को सिफ्ट करेंगे। नये भवन में कई जगहों पर मरम्मति की आवश्यकता है। जिसके संबंध में भवन निर्माण को रिपोर्ट कर मरम्मति कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

      इस अवसर पर सिविल सर्जन नवादा, डीपीएम नवादा, एमओआईसी हिसुआ, बीएचएम, बीसीएम, यूनिसेफ के सदस्य के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *