नवादा, 23 मई 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर विभिन्न फसलों के अनुसार उर्वरकों की अनुमानित खपत एवं आवश्यकता का आकलन कर उसकी समीक्षा की गई। समिति ने उर्वरकों को उर्वरक समय पर आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि जिला स्तर से प्राप्त उर्वरकों का वितरण प्रखंड के विभिन्न खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किसानों तक हो रहा है या नहीं। इस प्रक्रिया में टैब (PoS मशीन) के माध्यम से वितरण की निगरानी की गई। साथ ही, उर्वरकों के निर्धारित विक्रय मूल्य, वितरण व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर सतत निगरानी बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 में विभिन्न फसलों के लक्ष्य के अनुसार उर्वरकों की आवश्यकता के बारे में बताया गया। नवादा जिला में कुल 187 पंचायतों में यूरिया – 19500, डीएपी – 3500, एनपीके – 4000, एमओपी – 500 एवं एसएसपी – 2000 (मे. टन में) की आवश्यकता है। खरीफ 2025 के लिए 01 अप्रैल 2025 से 19 मई 2025 तक यूरिया – 2766.51, डीएपी – 100, एनपीके एवं एपीएस – 390.5, एसएसपी – 35 मे. टन की प्राप्ति हुई।
उर्वरक की कुल उपलब्धता के बारे में बताया गया कि यूरिया – 4947.373, डीएपी – 411.4, एनपीके एवं एपीएस – 785.66, एमओपी – 131.3 एवं एसएसपी – 1125.875 है। खुदरा उर्वरक विक्रेता की संख्या सभी प्रखंडों में 785 एवं पैक्स की संख्या 24 है।
उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि एवं खुदरा विक्रेता उपस्थित थे।