सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के अध्यक्षता में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने का शपथ लिया गया एवं अपने अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया तथा अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित का संकल्प दुहराया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के अध्यक्षता एवं कुमारी सरोज कीर्ति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीगण, तृतीय वर्गीय, चतुर्थवर्गीय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाया गया।

