सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आज गर्भवती महिलाओं का जांच बरामदे पर ही किया जा रहा था एवं काफी भीड़ के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने चिंता एवं खेद प्रकट करते हुए उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं हेल्थ मैनेजर को निर्देश दिया गया कि अस्पताल भवन के बाईं ओर गर्भवती महिलाओं का प्रतीक्षा करने हेतु अस्थाई शेड का निर्माण किया जाए एवं एएनसी जांच के क्रम में पीने का पानी, गर्भवती महिलाओं के लिए कुर्सी एवं अन्य सुविधा व्यवस्था करने का भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया ।

अस्पताल परिसर में जर्जर भवन को ध्वस्त करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अकबरपुर को दिया गया ।

इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे ।
