सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी. एच. नवादा द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई । ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों द्वारा राशन कार्ड बनाने हेतु कुल 110444 आवेदन निबंध किया गया, जिसमें 83183 आवेदन हीं ई-श्रम पोर्टल पर किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष बचे आवेदनों को 15 जून तक ई-श्रम पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिए । ईकेवाईसी राशन कार्ड में अंकित सभी परिवारों के सदस्यों का ईकेवाईसी करना है जिले में कुल 24 प्रतिशत ही ईकेवाईसी किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ नवादा सदर और एसडीओ अनुमंडल रजौली को 60 से 70 प्रतिशत करने का निर्देश दिए। आधार शिडिंग में पाया गया कि नवादा जिले में कुल 91 प्रतिशत ही आधार शिडिंग किया गया। जिलाधिकारी ने 98 प्रतिशत आधार शिडिंग करने का निर्देश दिए।
जिन व्यक्तियों का मृत्यु हो गया हो या जिनकी शादी हो गई हो और दूसरी जगह पर चले गए हो वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर उन्हें सूचना देकर राशन कार्ड से नाम हटाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को जिला पदाधिकारी ने दिया। आधार शिडिंग की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक शनिवार को दोनों एसडीओ पीजीआरओ एवं डीएसओ को करने का निर्देश दिए। खाद्यान्न वितरण में प्रखंड रोह का पिछला माह से सबसे कम प्रतिशत पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ रजौली को जांच करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने खाद्यान्न डिस्पैच से सभी डीलरों को एक सप्ताह के अंदर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिए ताकि सभी डीलरों को ससमय खाद्यान्न आपूर्ति होने पर सभी लाभुकों को खाद्यान्न ससमय मिल सके। उन्होंने एमओ को प्रत्येक माह 25 प्रतिशत दोनों एसडीओ को 05 प्रतिशत एवं अनुमंडल पदाधिकारी को 03 प्रतिशत विभागीय निर्देश के आलोक में दुकान का निरीक्षण करने का निर्देश दिए। प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को जनसुनवाई एमो द्वारा किया जाता है,

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित कर दिया जाए। सभी एमो, डीएसओ एवं दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को जनसुनवाई को शत्-प्रतिशत करने का निर्देश दिए। आज की बैठक में डीएसओ सुनील कुमार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली अम अगम एवं डीएम एसएससी आदि उपस्थित थे।

