-सुरेश प्रसाद आजाद


75 वीं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज 26जनवरी को kss परिवार द्वारा निर्माणाधीन कुशवाहा छात्रावास, मौर्या नगर,नवादा के छत पर धुमधाम से ध्वाजारोहण किया गया और इस अवसर पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया ।
इस अवसर पर जिले के कुशवाहा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि….
अभी तो एक शुरुआत है, जब छात्रावास निर्माण होकर शुभारंभ हो जाएगा और कुशवंशी प्रतिभागी जब छात्रावास में रहकर अध्ययन करने लगेंगे तो आपसब अनुभव करेंगे कि कुशवाहा छात्रावास नवादा का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस हो या कोई समाजिक कार्य अपने आप में काफी विशिष्ट होगा ।
समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां|
भारत माता की जय …..🙏🙏🙏
तिरंगा उंचा सदा रहे हमारा….🌹🌹🌹🌹
Kss की जय हो……….

