सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज इंटर विद्यालय हिसुआ और डी डी एम महिला इंटर कॉलेज हिसुआ में *जिला आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा आज युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें देश के पहले मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया* जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने 19 अप्रैल 2024 को घर से बाहर निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया और अपने परिवार पड़ोस को भी जागरूक कर इस लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए अपील की l युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म और गीतों का प्रदर्शन भी किया गया l
जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया कि हम आने वाले लोकतंत्र के महा त्यौहार में अपनी भागीदारी निभाते हुए *मेरा पहला वोट देश के लिए* देंगे l
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी भी छात्रों को दी गई l
आज नवादा जिला मैं प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर भी विभिन्न माध्यमों द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम किया गया l आज PwD वोटर को भी मतदान के बारे में बताया गया l हस्ताक्षर अभियान, साइकिल रैली, संध्या चौपाल, चुनाव पाठशाला, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, पेंटिंग, आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया l
० मेरा वोट,मेरा अधिकार ……..