सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और कई मामलों का ऑन-स्पॉट निष्पादन किया। आज की जनता दरवार में कुल 48 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

आज जनता दरबार में प्रखंड-हिसुआ, ग्राम-बेलदारी के सुबोध कुमार, प्रखंड-नवादा, साकिन-गोंदापुर के नवीन कुमार, प्रखंड-नवादा, ग्राम-सिसवां के ग्रामवासी अनिल कुमार, सुदामा प्रसाद सिंह, गणेश कुमार, राजेश कुमार आदि, प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-थालपोस के कमलेश प्रसाद सिंह, थाना-नेमदारगंज, साकिन-नेमदारगंज के शंकर साव द्वारा अपनी-अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

आज की जनता दरबार में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर नवादा, गोपनीय प्रभारी, प्रभारी जन शिकायत कार्यालय, कला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।