सुरेश प्रसाद आजाद

अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज जनता दरबार में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
आज जनता दरबार में थाना-अकबरपुर, ग्राम-बड़का खेरा के अरविन्द कुमार, थाना-कौआकोल, ग्राम-दरावां के अनिता देवी, लाल परी देवी, पार नवादा नीम टोला, थाना-हिसुआ, ग्राम-एकनार के पुष्पा कुमारी द्वारा अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समर्पित किया गया। अपर समाहर्त्ता ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये।

आज जनता दरबार में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा एवं श्री शशांक राज वरीय उपसमाहर्त्ता के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
