नवादा,26मार्च 2025

कवि दयानन्द प्रसाद गुप्ता को शीतला अष्टमी महोत्सव समिति मघङा बिहार शरीफ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मन्नू ने अंगवस्त्र एवं पुष्प माला पहनकर सम्मानित किया।
श्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा जिस तरह से कवि दयानन्द प्रसाद गुप्ता अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में फैले विकृति एवं अवधारणाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं यह समाज के लिए गौरव की बात है ।मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बता दे कि इस डेढ़ माह के अंतर्गत श्री गुप्ता को विभिन्न मंचों पर आठवीं बार सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से लगातार कई बार राष्ट्रीय मंचों तक अपना परचम लहराते हुए जिले का मान बढ़ाने का कार्य करते आ रहे हैं ।

हाल के दिनों में उन्हें राजगीर में महाकवि जयशंकर प्रसाद स्मृति समिति, साथ जियो फाउंडेशन नवादा, भारतीय जनता पार्टी नवादा द्वारा अटल विरासत सम्मान, सती माता महोत्सव समिति हिसुआ, शीतला माता महोत्सव समिति मघङा बिहार शरीफ, कला संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा आयोजित मगही महोत्सव, एवं नवोत्साह साहित्य संगम नवादा द्वारा नवादा जिला का महामंत्री का नया पदभार देकर उन्हें बुके,मोमेंटो, एवं माला पहनकर सम्मानित किया। अपनी कविताओं के माध्यम से जिला का मान बढ़ाने के लिए तथा उनके सम्मान पर जिले के साहित्यकारों कवियों तथा बुद्धिजीवी वर्गों में खुशी का माहौल दिखा। प्रोफेसर विजय कुमार,प्रोफेसर देवेंद्र सिन्हा, प्रोफेसर रतन मिश्रा, नितेश कपूर, उत्पल भारद्वाज ने श्री गुप्ता को बधाई और शुभकामना दी।