एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि माह-जून 2024 का संबंधित प्रखंडों के पशु चिकित्सालय में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस जागरूकता कार्यक्रम में शिविर प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम निम्नवत है:-

         दिनांक 06.06.2024 को प्रखंड पकरीबरावां में एरूरी पशु चिकित्सालय का पंचायत बुधौली, दिनांक 08.06.2024 को प्रखंड वारिसलीगंज के पशु चिकित्सालय का पंचायत भवानी विगहा, दिनांक 11.06.2024 को प्रखंड मेसकौर के पशु चिकित्सालय बिजुविगहा का ग्राम/पंचायत अकरी/पाण्डेय विगहा, दिनांक 13.06.2024 को प्रखंड नवादा के पशु चिकित्सालय झिकटौरा का ग्राम/पंचायत कबीरपुर, मुसहरी/भगवानपुर, दिनांक 18.06.2024 को प्रखंड रजौली, पशु चिकित्सालय सपही का पंचायत हरदिया, दिनांक 20.06.2024 को प्रखंड काशीचक के पशु चिकित्सालय काशीचक का पंचायत बेलर, दिनांक 25.06.2024 को प्रखंड हिसुआ के पशु चिकित्सालय सकरा का ग्राम/पंचायत मटुक विगहा/छतिहर एवं दिनांक 27.06.2024 को प्रखंड कौआकोल के पशुचिकित्सालय का ग्राम/पंचायत सिंघना/पाण्डेय गंगौट में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *