
- सुरेश प्रसाद आजाद जिला पदाधिकारी श्री आशु आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया । आज की जनता दरबार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन-स्पाट निष्पादन कर दिया गया । तथा शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया ।
उक्त जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत , भूमि विवाद , राजस्व , मध्य निषेध , शिक्षा, भूम – अर्जन पारिवारिक विवाद , अतिक्रमण , आपदा , राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए ।
जनता दरबार में अंचल – रोह, पो०-सिउर , ग्राम कटैया के राजेश कुमार द्वारा आवेदन दिया गया था कि दबंगों द्वारा मेरे निजी भूमि पर बाउंड्री तथा निर्माण नहीं होने के संबंध में दिया । जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी और एसएचओ रोह को जांचोपरांत निष्पादित करने के लिए भेजा गया । नारदीगंज प्रखंड के राजेंद्र प्रसाद सिंह, गौतम कुमार, संतोष कुमार एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा जनता दरबार नारदीगंज पावर हाउस द्वारा बिजली आपूर्ति में घोर अनियमितता बरतने के संबंध में आवेदन दिया गया। थाना- हिसुआ पंचायत- चुंगी ग्राम- मंझवे के रंजू कुमारी ने सहायिका के पद पर गलत चयन करने के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया ।

- आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार में विकास आयुक्त , श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता,श्री राजीव कुमार निर्देशक डीआरडीए , श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।