दिनेश कुमार अकेला

० आप के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता इस विस्तारिक बैठक में भाग लिए।
नवादा , 22 मई 2025 ।
नवादा नगर स्थित सर्किट हॉउस में आम आदमी पार्टी की नवादा जिला इकाई की पुनर्गठन के मूल उदेश्य से एक विस्तारिक बैठक आयोजित की गई। गहन बहस-मुहावसा के उपरांत शांतिपूर्ण जनतांत्रिक तरीके के साथ सहर्ष सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी की जिला कमिटी का पुनर्गठन कर लिया गया है।
नवादा जिला के प्रदेश पर्वेक्षक डॉ पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एवं युथ प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्नी कुमार की उपस्थिति में ,नवादा जिला प्रभारी विनोद यादव की देख- रेख में तथा कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष पियूष कुमार की अध्यक्षता में आप पार्टी का नवादा जिला कमिटी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया है। संगठन विस्तार करने और भावी बिहार विधान सभा में सशक्त हस्तक्षेप व सही हिस्सेदारी व उचित संवैधानिक अधिकारों के साथ अभिव्यक्ति की आजादी और संविधान की रक्षा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है।आगे पार्टी एक समतामूलक,उत्पीड़न रहित व वर्गविहीन समाज की नई व्यवस्था के नव निर्माण के लिए हम सभी कृत संकल्पित और कार्यरत हैं।

गहन चिंतन,मनन के उपरांत सर्व समर्थन से सांगठनिक कार्यों को सुचारू और धारावाहिक रूप से नियमित संचालन के अलोक में निम्न निर्णय लिया गया है।
संगठन चलाने तथा आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपने के मूल मकसद से वीरेंद्र पंडित व पियूष कुमार को, दायित्व का भार निर्वहन हेतु बृज मोहन व जिला युवा अध्यक्ष रोहित कुमार का चयन सर्वसम्मति सह शांतिपूर्ण जनतांत्रिक तरीके से निर्विरोध किया गया है।
आगे आप पार्टी को पूर्ण विस्तार देना प्राथमिक दायित्व व प्रधान कार्यभार है। प्रत्येक प्रखंड में भी सांगठनिक विस्तार पर विशेष जोर रहेगा।पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष की अद्यतन छात्र प्रकोष्ट के वरीय जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही उक्त मौके पर एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्वेक्षक व प्रभारी डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि हम तमाम लोग आम आदमी पार्टी के एक सच्चे,अडिग,कर्मठ व अनुशाषित सिपाही हैं। देश व समाज सेवा के अलावे वर्तमान लुटेरी व दमनकारी व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाने के हमेशा प्रयासरत हैं। सामाजिक, आर्थिक,राजनितिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में समतामूलक बदलाव लाना प्रधान कार्यभार है।क्योंकि हम सब असली देशभक्त व धरती के लाल हैं। हम सभी आप पार्टी के सुप्रीमों सह दिल्ली के पूर्व मुख्य मंत्री केजरीवाल जी के नक्शे-कदम पर अडिगता से हमेशा आगे बेहिचक बढ़ते रहेंगे। लाख बाधाओं से दृढ़ता व साहस के साथ मुकाबला करते अपने उदेश्य लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सदैव सजग,तत्पर और तैयार हैं। केजरीवाल जी के दिशा निदेश सह नेतृत्व में एकजुट सभी कंधा से कंधा मिलाकर चलने,जन समस्याओं से जुड़ने, सांगठनिक सुदृढ़ीकरण, जन सहयोग,वार्ता व जन संघर्ष के जरिये तमाम जन समस्याओं का स्थायी समाधान करना। आप सुप्रीमों केजरीवाल की घोषणा से बिहार विधान सभा चुनाव में जबर्दस्त हस्तक्षेप करने के मध्ये नजर भावी कार्यभार के बतौर बूथ स्तर पर प्रत्येक प्रखंड में बूथ कमिटी गठन करने का भी निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम में दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता की उपस्थिति प्रत्यक्ष प्रमाण है कि बिहार और खासकर नवादा में बिहार विधान सभा चुनाव में सक्रिय हस्तक्षेप करने के मात्र दृष्टिकोण से बिहार में आप व सभी राजनितिक दलों व संगठनों की सुगबुगाहट व गतिविधि काफी तीब्र हो चली है। इसी कड़ी में नवादा में आप पार्टी का पुनर्गठन प्रायोजित है। 4 बजे अपराह्न सर्किट हॉउस नवादा में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से आप पार्टी के वरिष्ट प्रदेश के नेताओं ने उपरोक्त बातें बताई।