अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज,(नवादा)24 मार्च 2025।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन परिचालन से हर रोज दुर्घटना घट रही है।जिसे देखते हुए शनिवार की सुबह वारिसलीगंज पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई और सघन जांच अभियान चलाकर 8 ट्रैक्टर और तीन बाइक मालिको के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए पकरीवरर्मा डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह छह ट्रैक्टर और तीन बाइक को चंदन चौक के पास पकड़ा गया था।वहीं दोपहर को मेरे द्वारा एक नाबालिक ट्रैक्टर चालक तथा एक ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया गया।सभी वाहनों की जांच पड़ताल बाद अलग-अलग जुर्माना तय किया गया। सभी वाहन मालिकों को ऑनलाइन जुर्माना भरने की पर्ची दे दी गई है। बताया की प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में घट रहे सड़क दुर्घटना में नाबालिक चालक,ओवर लोड,तेज रफ्तार वाहन तथा वाहनों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर,एयर फोन लगाकर वाहन चलाना दुर्घटना का बड़ा कारण है।इसके विरुद्ध थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क मार्ग पर प्रतिदिन सघन अभियान चलाई जाएगी। बता दें कि वारिसलीगंज बाघी वागडीहा पथ पर स्थित मंजौर गांव के पास एक नाबालिक ट्रैक्टर चालक द्वारा एक बाइक सवार को रौंद दिया था। जिससे 25 वर्षीय बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।