सुरेश प्रसाद आजाद

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक –मतदाता सूची का पुनरीक्षण, BLA की प्रतिनियुक्ति, युवा/महिला मतदाता का नाम जोड़ना, मृत/विस्थापित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना, कुल मतदान केंद्रों, कुल भवनो की संख्या से राजनैतिक दलों को अवगत कराना,विधानसभा के कुल मतदाता, लिंगानुपात, ऑनलाइन द्वारा मतदाता का नाम जोड़ने की प्रक्रिया से अवगत कराना ,आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाने के उपाय पर विचार-विमर्श किया गया .