- सुरेश प्रसाद आजाद
सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार अब कमर कस ली है । इसके लिए बिहार सरकार ने जिला प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है । जिला पदाधिकारी द्वारा इसके लिए गांव, पंचायत, प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है । इसके लिए सुचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा नृत्य, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा महादलित टोलों, चौंक -चौरहों पर नृत्य, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी जा रही है । पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर फ्लैक्सी, बोर्ड, नोटिसों के माध्यम से भी की जा रही है । अब गांवों की ओर जाकर जन संवाद के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसकी जानकारी दी जा रही है ।



जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी -सह -अपर समाहर्ता डॉक्टर कारी प्रसाद महतो ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों को योजना से लाभ लेना है, इसी के लिए इसका व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है । यदि संबंधित पदाधिकारी योजना की शिकायतों का निवारण नहीं करते हैं तो लोक शिकायत निवारण का कार्यालय में ऑनलाइन या हाथों-हाथ दर्ज कराया जा सकता है । उन्होंने अपील करने की विधि के बारे में भी विस्तार से बताया । आरटीपीएस सरकार का महत्वपूर्ण अधिनियम है जो 2011 में पारित हुआ है । इसके माध्यम से जाति , आवासीय , म्यूटेशन आदि का कार्य नियत समय सीमा के अंदर किया जाता है ।
जन संवाद को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने ग्रामीण विकास योजनाओं को विस्तार से बताया कि जो व्यक्ति इससे अच्छादित नहीं हुए हैं , उनको भी इसमें सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है । लोहिया स्वच्छ अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया । आंती पंचायत में कचरा प्रबंधन पर भी कार्य किया जा रहा है । कचरा से बनाये गए खाद्य को मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है । श्री राजीव रंजन प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सोलर लाईट और डीआरडीए द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया । सोलर लाईट के बारे में उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के 10-10 वार्डों में इसको संस्थापित किया जा रहा है ।

जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों के द्वारा सुझाव और शिकायत भी प्राप्त हुआ है । जिसको संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा कर दो सप्ताह के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया गया है ।
जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि आवासीय विद्यालय में वर्ग 06 में शिक्षण कार्य
प्रारंभ है । इसमें प्रतिभावान छात्राओं को चयनित कर उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास कर उन्हें मानसिक , शारीरिक , सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से वर्तमान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय में संचालित है । यहां पर 32 छात्राओं को बेहतर ढंग से शिक्षक का कार्य दिया जा रहा है । अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा जिले के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए तीन आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है । डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय नवादा , रजौली एवं सिरदला में है । उक्त विद्यालय में 400-400 एवं 200 छात्र छात्रा नामांकित है ।
सिविल सर्जन श्री राम कुमार प्रसाद ,अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार चौधरी , जिला पशुपालन पदाधिकारी श्याम किशोर प्रसाद , मत्स्य पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्रीमती अर्पणा झा के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभ लेने के संबंध में विस्तार से बताया । आज 14 प्रखंड के एक-एक पंचायतों में अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी के द्वारा जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से अवगत कराया गया ।
