रविकान्त वर्मा

शोषितों व वंचितों के क्रांतिकारी आवाज बिहार लेनिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी का कल 50 वीं शहादत दिवस समारोह मनाया जाएगा| समाज के ऐसे महान क्रांतिकारी आवाज जिनसे समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर कहना चाहता हूं कि ऐसे महान शख्सियत की जीवनी पढ़ें और समझें और इनको याद करें साथ ही साथ कल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर,इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब इत्यादि पर उनके शहादत दिवस पर स्मरण करते हुए जोरदार उपस्थिति दर्ज करायें|
ये सेम्बेलिक आवाज समाज को देश प्रदेश में एक नयी आवाज और राजनीतिक ताकत की पहचान देने में सहायक सिद्ध होगा, आप अनुभव करते होंगे कि भारतरत्न भीम राव अम्बेडकर जी की आवाज को उनके अनुयायियों द्वारा उनके हरेक संस्मरण दिवसों पर जोरदार तरीके से मनाते हैं यही कारण है कि नित प्रतिदिन उनकी आवाज की गूंज पुरे देश प्रदेश को प्रभावित करता है .

इसलिए हम-सभी कुशवंशी परिवार भी अपने समाज के विरले क्रांतिकारी आवाज देने वाले अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की शहादत दिवस समारोह को आप जहां भी है,जिस रूप में है,जिस कार्य क्षेत्र में है यथा संभव याद करें और प्रेरणा ले | साथ ही साथ समाज के प्रमुख नेतृत्वकर्ता से कहना चाहता हूं कि आप जिस भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं,आप अपने सुप्रीमो को शहीद जगदेव बाबू को भारत रत्न देने के लिए आवाज उठाएं और प्रतिवेदन दे |

शोषितों ,दबे कुचले , वंचितों के लिए क्रांतिकारी आवाज देकर बहुत बड़ी दूरदर्शी सोच व लकीर खींच कर गए हैं, इसीलिए बिहार के सभी प्रमुख पार्टियां सेम्बेलिक रूप से जगदेव बाबू जी की जयंती व शहादत दिवस पर जरूर याद करती है| समाज के बहुसंख्यक गांव ,चौक चौराहों के नाम जगदेव बाबू जी के नाम दर्ज करवाने का भी प्रयास करना चाहिए|
