सुरेश प्रसाद आजाद

अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों एवं अन्य पार्टी द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद छिट-पुट घटनाओं के बीच सफल रहा.

इस बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिला है. बिहार और झारखंड में कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं. झारखंड में बस सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बस अड्डों से बसें बाहर नहीं निकल पाई .

बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थक सड़कों पर नारेबाज़ी करते दिखाई दिया हैं. बिहार के ही आरा में बंद समर्थक रेलवे लाइनों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे. राजस्थान के कई शहरों में दुकाने बंद रही हैं. बंद का असर कई राज्यों में साफ़ दिख दिया है.

प्रदर्शनकारियों ने बिहार में संपर्क एक्सप्रेस को दरभंगा में रोक दिया . हालांकि उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है.

दलित संगठनों के अलावा अलग-अलग राज्यों में कई राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया है.