सुरेश प्रसाद आजाद

आज प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम-सह-सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार श्रीमती वंदना प्रेयसी के द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पालना घर, अतौआ स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, प्रखंड परिसर नवादा सदर में नवनिर्मित भवन सखी वन स्टॉप सेंटर एवं नवादा शहरी क्षेत्र में पार्क के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया।
नवादा सदर प्रखंड के अतौंआ में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सम्पोषित प्रशिक्षण केन्द्र सही ढ़ंग से चल रहा था। गौतम मुखोपाध्याय, स्टेट हेड ने बताया कि यहां 18 से 35 वर्ष के महिलाओं को माहिला बाल विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण 05 माह का है, इसमें इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निसियन का कोर्स एवं डोमेस्टिक डेटा इन्ट्री ऑपरेटर कोर्स सिखाया जाता है, यथा-हार्ट अटैक (सीपीआर) आने पर तुरंत क्या करें, बीपी कैसे मापा जाता है, ऐक्सिडेंट होने पर तुरंत क्या करें आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निःशुल्क है।

श्रीमती वंदना प्रेयसी द्वारा कम्प्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के बारे में उपस्थित महिलाओं से पूछताछ किया तथा सभी से फिडबैक भी लिया गया। इस प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा प्लेसमेंट भी होता है। महिलाओं के द्वारा बी.पी. मापा गया तथा सीपीआर आदि करके दिखाया गया। जिलाधिकारी ने सही तरीके से प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया तथा जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग के महिलाओं को प्रशिक्षण दें।
प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित पुलिस लाईन स्थित पालना घर का भी निरीक्षण किया गया। सचिव महोदया के द्वारा पालना घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शौचालय का भी साफ-सफाई एवं एक और शौचालय निर्माण करने तथा पालना घर के बाहर साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में 05 बच्चे एवं 02 माताएं उपस्थित पायी गयीं। आज उनके द्वारा नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में भवन की स्थिति अच्छी पायी गयी। तत्पश्चात समाहरणालय में महिला एवं बाल विकास निगम के सभी पदाधिकारियों यथा-जिला मिशन समन्वयक हिना तब्वसुम, लैंगिक विशेषज्ञ मयंक प्रियदर्शी, केन्द्र प्रशासक राजकुमारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक के क्रम में प्रबंध निदेशक के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्त्ता को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं को अच्छी तरह क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिया गया।

सचिव महोदया के द्वारा नवादा शहर में चयनित पार्क के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नवादा शहर में पार्क के बारे में बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में एक आईकॉनिक पार्क बनाना है। 18 जिलों में पार्क बनकर तैयार है। पार्क को लेकर स्थल भ्रमण किया गया है। नवादा में पार्क के लिए 02 एकड़ की जमीन भी है। इसके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। नवादा शहर में जल्द ही पार्क का निर्माण किया जायेगा। जिला पदाधिकारी के अच्छी पहल से ही यह शुभ कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, एसडीपीओ श्री अजय प्रसाद नवादा सदर, अंचल अधिकारी नवादा सदर श्री विकेश कुमार, ईएमटी ट्रेनर हिमांशु, अमन कुमार डाटा इन्ट्री ट्रेनर, अंकिता कश्यप के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।