सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन, श्रीमती नीता अग्रवाल ने बताया कि फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम को दिनांक 10 अगस्त 2024 से नवादा जिला में शुरू किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान डीए (ड्रग एडमीनिस्ट्रेटर) घर-घर जाकर 02 वर्ष से उपर सभी लाभुको को जिसमें (गर्भवती महिला, दो वर्ष से कम आयु एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को छोड़कर) अल्वेण्डाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाती है। प्रायः देखा गया है कि जानकारी तथा जागरुकता के अभाव में सभी व्यक्ति दवा का सेवन नहीं करते हैं जिसके कारण हम अपने फाईलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। बिहार सरकार फाईलेरिया उन्मूलन के लिए कृत्य संकल्पित है एवं इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई गई है। फाईलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों का सहयोग अति आवश्यक है ताकि फाईलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

सिविल सर्जन ने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, विकास मित्र, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, कारा चिकित्सा सेवा, गृह विभाग, कारा, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, मध्याह्न भोजन, मनरेगा, जीविका, वार्ड पार्षद, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र/एनएसएस, ईमारत शरिया का सहयोग अपेक्षित है।

सिविल सर्जन द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस अभियान में शिक्षक अल्वेण्डाजोल एव डी०ई०सी० की दवा के सेवन हेतु स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहे। जागरूकता के लिए रैली का आयोजन करेंगे। शिक्षक एवं छात्र मिलकर समुदाय में जागरुकता फैलाने हेतु शिक्षक असेंबली में बच्चों को शपथ दिलाएं कि वे फाईलेरिया की दवा खायेंगे और दूसरों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे। शिक्षक एवं छात्र इस अभियान के दौरान स्कूल में फाईलेरिया पर वाद-विवाद एवं ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुखिया अपने सभी वार्ड सदस्यों को आदेशित करे कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के दौरान अल्वेण्डाजोल एवं डी०ई०सी० की दवा के सेवन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करेंगे।

एमडीए के दौरान विभाग के सभी कर्मचारियों को फाईलेरिया रोधी दवा के सेवन करने हेतु प्रेरित करेंगे। पंचायती राज समिति के सदस्य दवा के सेवन करवाने में सहयोग प्रदान करेंगे। ग्राम सभा के माध्यम से जन समुदाय को एमडीए के कार्यक्रम के महत्त्व से अवगत करायेंगे।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा पी.डी.एस. डीलर को राशन वितरण के दिन अपनी दुकान पर फाइलेरिया एवं सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) के सम्बंध में जागरूकता हेतु पोस्टर लगाये जाने का निर्देश दिया गया। राशन वितरण से पूर्व सभी लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव हेतु एमडीए कार्यक्रम मे दवा खाने के फायदे बताकर उनको दवा खाने हेतु प्रेरित किया जाय और यदि कोई दवा का सेवन नहीं करता है तो उसको समझकर दवा खिलाना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह अन्य विभागों को भी फाईलेरिया के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं फाईलेरिया रोधी दवा सेवन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।