न्यायाधीश अनु० जाति /जनजाति नवादा की अध्यक्षता मे निगरानी और परामर्शदात्री की मासिक बैठक का आयोजन ……

सुरेश प्रसाद आजाद

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, कुमारी सरोज कीर्ति के कार्यालय प्रकोष्ठ में  देशमुख, विशेष न्यायाधीश अनु०जाति/जनजाति, नवादा, के अध्यक्षता में निगरानी और परामर्शदात्री समिति नवादा की मासिक बैठक  का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा द्वारा  रविवार को आयोजित होने वाले टाॅपिक लिगल एवर्नेस प्रोग्राम बेनिफिट्स ऑफ प्लीया बार्गेनिंग/कम्पाउंडिंग ऑफ ऑफेंसेज एण्ड लिगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑफ द टाॅपिक ऑफ लोक अदालत एण्ड एडीआर सिस्टम मेडिएशन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम हेतु पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया गया

     इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा के न्यायिक पदाधिकारी श्री देशमुख, विशेष न्यायाधीश 

अनु०जाति/जनजाति, नवादा, एल०एल०डी०सी० सिस्टम के अधिवक्तागण राजेश कुमार सिन्हा, मो० साजिद अयुब खान,  अमन जैन, रूपम कुमारी एवं डा० संजय कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक राम अखिलेश पासवान एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *