सड़क लुटेरों का पर्दाफाश , मौके पर चार लूटेरे गिरफ्तार एवं तीन भागने में सफल रहे ….

 सुरेश प्रसाद आजाद

 जिले की पुलिस ने सड़क लूटेरा गिरोह का पर्दाफांस करते हुए मौके पर चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए उक्त लूटेरों के पास से पुलिस द्वारा दो कट्टा के साथ पांच कारतूस पूर्व में लूटी गई दो बाइक , 42000 रुपया नगद ,एक मोबाइल एवं एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है ।

     बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे थाना रोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरूई के ग्राम काजीचक निवासी है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 16 अप्रैल एवं 19 अप्रैल 2024 को उक्त क्षेत्र में सड़क लूट कांड की दो घटनाएं हुई थी । इस मामले में दिनांक 17 अपैल 2024 को कांड संख्या  117 /24 एवं 20  अप्रैल 2024 को कांड संख्या 121 / 2024 है । इस संबंध में थाना प्रभारी  बसंत कुमार के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया था ।

    इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि 21 अप्रैल 2024 को उक्त लुटेरों द्वारा मरुई कुम्हरावां रोड पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की  सूचना पुलिस को मिली सूचना पाकर पुलिस ने कांड को अंजाम देने के पूर्व ही चंदन कुमार पिता रविंद्र यादव- 19 बर्ष , मनीष कुमार पिता रामावतार यादव – 20 वर्ष ,  केजीएन कुमार पिता मनोज यादव उम्र-21बर्ष, नीरज कुमार पिता देवनंदन प्रसाद -18 बर्ष आदि को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । जबकि उनके साथ तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है । इस संबंध में उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल 2024 को नेमदारगंज थाना के अंतर्गत भनैल गांव  के विक्की पासवान अपने साला दीपक के साथ तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि कुंम्हरावां ग्राम के एफसीआई गोदाम के पास बदमाशों ने मारपीट कर एक बाइक , दो मोबाइल और कुछ नगद रूपए की लूट की थी । 19 अप्रैल 2024 को कुंहरावां  मरूई गांव के पास बारात जा रहे वजीरगंज थाना क्षेत्र के भगोसा गांव के दयानंद कुमार से मोटरसाइकिल एटीएम और नगद रुपए की लूट की गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *