-सुरेश प्रसाद आजाद

शपथ
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने सिरदला प्रखंड के परनाडाबर में बने एस.एस.टी. प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रोस्टर के अनुसार उपस्थिति पंजी को चेक किया और वहां उपस्थित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी को कई आवश्यक निर्देश दिये। सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर गाड़ियों में रखे बैग एवं थैला की सघन जॉच करें ताकि अनाधिकृत सामान बॉर्डर से पार न हो सके। सीसीटीवी कैमरा पर गहन निगरानी करने का उन्होंने निर्देश दिये। जिला पदाधिकारी ने नवादा एवं गया बॉर्डर का भी निरीक्षण किये। बॉर्डर पर सभी मालवाहक वाहन को प्रतिदिन सघन तलाशी करने का उन्होंने निर्देश दिये।
………………मेरा वोट मेरा अधिकार………………….
