सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवादा जिला इकाई द्वारा मेन रोड फल गली संघ कार्यालय के मैदान में हिंदी नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में एवं संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी को आद्य सरसंघचालक प्रमाण दिया गया।
बाद मे ध्वज फहराया गया ।
आज के ही दिन कई महत्वपूर्ण कार्य एवं कई महापुरुषों का जन्मदिन हुआ था …
इस अवसर पर सामुहिक गीत, अमृत वचन, एंकल गीत के बाद विभाग प्रचारक श्री इन्द्रनारायण ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए बङ़ा ही ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, एवं वैभव गौरवपूर्ण दिन है।
आज के ही दिन सृष्टि की रचना हुई।
आज के ही दिन संघ संस्थापक का जन्म हुआ था।
आज के ही दिन आर्य समाज की स्थापना महर्षि दयानंद सरस्वती ने किया था।
आज के ही दिन सिखों के गुरू अंगद देव जी का जन्म हुआ था।
साथ ही साथ आज के ही दिन विदेशी आक्रमणकारी हुण एवं शकों को विक्रमादित्य ने मार भगाया एवं विक्रमी संवत का प्रारंभ हुआ। उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से अपने आचरण एवं विचार को देश हित में धारण करने का अनुरोध किया।

हमसबों ने विदेशी गुलामी के कारण अपने गौरवशाली इतिहास को भूलकर एवं मैकाले शिक्षा पद्धति के द्वारा स्व को भूला दिया। संघ सैकड़ों वर्षों से व्यक्ति निर्माण एवं राष्ट्रीयता का निर्माण के कार्य में निरन्तर प्रयास करते आ रहा है।
सभा समाप्ति के बाद सैकड़ो स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पूरे नगर मे पथ संचलन के माध्यम से भ्रमण किया। पथ संचलन संघ कार्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड अस्पताल रोड पुरानी बाजार मेन रोड होते हुए संघ कार्यालय में समाप्त हुआ।संघ के घोष के साथ सैकड़ो स्वयंसेवक क़दम से क़दम मिलाकर चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने अपने घरों से पुष्प वर्षा भी किया एवं भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे।कार्यक्रम के अंत मे फलों का प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्व क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह श्री विनेश कुमार, नगर संचालक हरिश्चंद्र मेहता, जिला प्रचार प्रमुख कवि दयानन्द प्रसाद गुप्ता, सह विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार, जिला कार्यवाह उदय शंकर, जिला व्यवस्था प्रमुख श्री नवीन कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार, भाजपा उम्मीदवार श्री विवेक ठाकुर उमाशंकर, जिला शारीरिक प्रमुख लव कुमार सहित कई गणमान्य एवं सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।


