स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

० ’’नवादा मनाएगा चुनाव का पर्व, बनेगा देश का गर्व’

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, स्वतंत्र एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण जिला में जन जागरूकता फैलायी जा रही है। आज संबंधित विभागों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डोर-टू-डोर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में उनकी भूमिका के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए कई आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रतिभागियों को मतदाता पंजीकरण के महत्व, मतदान प्रक्रियाओं और अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करने के महत्व के बारे में बताया गया। जीविका दीदी के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उनसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं से मतदाता बनने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नामांकन कराने का आग्रह किया। मतदाताओं ने अपने साथियों और समुदायों के बीच जागरूकता फैलाने, इस प्रकार सूचित और जिम्मेदार नागरिकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा कम वीटीआर वाले क्षेत्र में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा ह।ै आज इसी इसी कड़ी में समरीगढ़ रोह गोविंदपुर में ग्रामीण मतदाताओं के बीच यह अभियान चलाया गया जहाँ लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म और गीत का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं से अवगत कराया, नये मतदाता को चिन्हित कर उनका नाम ऑनलाईन फॉर्म नंबर 6 के मदद से जोड़ा गया और ग्रामीणों से अपील की गयी की प्रवासी लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर उन्हें 19 अप्रैल 2024 को लोकतंत्र के त्यौहार में भाग लेने के लिए निर्देश दें।

   ……………………….मेरा वोट मेरा अधिकार…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *