सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, के साथ विधान सभावार निम्न तिथियों में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी ।
दिनांक 07.03.2024 को रजौली विधान सभा-235 प्रखंड कार्यालय सभागार रजौली में 01ः30 बजे अप0 में, दिनांक 7.3.2024 को हिसुआ विधान सभा-236 प्रखंड कार्यालय सभागार हिसुआ में 04ः30 बजे अप0 में, दिनांक 8.3.2024 को नवादा विधान सभा-237 जिला परामर्श एवं निबंधन केन्द्र नवादा 01ः30 बजे अप0 में, दिनांक 7.3.2024 को गोविन्दपुर विधान सभा-238 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार गोविन्दपुर 11ः00 पूर्वा0 में, दिनांक 8.3.2024 को वारिसलीगंज विधान सभा-239 बीके साहु इंटर कॉलेज वारिसलीगंज 11ः00 बजे पूर्वा0 में सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एआरओ के साथ बैठक होगी। जिला पदाधिकारी द्वारा एकदिवसीय बैठक में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एकदिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक डीएम-एसपी द्वारा किया जायेगा।


