-सुरेश प्रसाद आजाद

आज नवादा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहॉ साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं दी जायेगी। संकटग्रस्त महिलाओं और उनके बच्चों की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। यह योजना बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिये है। वन स्टॉप सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों के लिए संपर्क के एकल बिंदु के रूप में काम करते हैं। वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं परामर्श, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, आश्रय सेवाएं और एक रेफरल प्रणाली हैं। नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन कल दिनांक 02.03.2024 को होगा।
इस अवसर पर श्रीमती कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, श्रीमती राजकुमारी केन्द्र प्रशासक महिला हेल्प लाईन नवादा, श्रीमती हिना तबसुम जिला समन्वयक मिशन शक्ति नवादा आदि उपस्थित थे।
