- सुरेश प्रसाद आजाद

विश्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल के माध्यम से किया गया ।

इस संबंध में बताया जाता है कि देश के554 स्टेशनों में से नवादा भी विदेशों की तरह चकाचक रेलवे स्टेशन होगा जो की हर शहर का सपना होता है । इसी तरह नवादा रेलवे स्टेशन भी चकाचक और आता अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा जिसमें अत्यधिक यात्री सेट के अलावा लिफ्ट एस्केलेटर , ब्रिज और फ्री वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी ।

उक्त अवसर पर नवादा सांसद श्री चंदन सिंह , राज्यसभा सदस्य श्री विवेक ठाकुर , जिला अध्यक्ष श्री अनिल मेहता , बारिसलीगंज भाजपा विधायक श्रीमती है अरुणा देवी , पूर्व भाजपा अध्यक्ष केदार सिंह के साथ-साथ समाजसेवी बुद्धिजीविओं और अधिकारियों ने भाग लिया ।

